Rajasthan News: पुलिस ने 1000 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार, 100 से अधिक मामले थे दर्ज

Rajasthan News: पुलिस ने 1000 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार, 100 से अधिक मामले थे दर्ज
Police Arrested the Gang that Cheated

राजस्थान (Rajasthan) की सीकर पुलिस ने गुजरात (Gujarat) के धोलेरा सिटी में निवेश के नाम पर प्रदेश के 20 हजार लोगों से करीब एक हजार करोड़ रुपये की ठगी करने वाले चार मुख्य आरोपियों को अहमदाबाद (Ahmedabad) से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये और एक कार बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सीकर जिले में अब तक विभिन्न थानों में ठगी के 29 मामले दर्ज हो चुके हैं. राजस्थान में इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज हुए है.

पुलिस अधीक्षक करण शर्मा (Karan Sharma) ने जानकारी देते हुए बताया कि, ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी टीम (SIT team) का गठन किया गया था. पुलिस (Police) को आरोपियों के लगातार दिल्ली, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडृ, बेंगलुरु, अहमदाबाद, वड़ोदरा आदि इलाके में जाने- आने की सूचना प्राप्त हो रही थी.

सुचना प्राप्त होने पर एसआईटी टीम को वहां के लिए रवाना किया गया. इन टीमों को 25 फरवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि, आरोपी बेंगलुरु (Bangalore) छोडक़र वड़ोदर (Vadodara) की ओर जा रहे हैं. इसके बाद लगभग 300 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी रणवीर बिजारणियां, सुभाष चंद्र बिजारणियां, ओपेंद्र बिजारणियां और अमरचंद ढाका को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया आगे बताया कि, आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपये नकद, एक चेक बुक, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, डायरी और एक कार भी बरामद की गई है. पुलिस आरोपियों को शनिवार के दिन उद्योग नगर थाने (Udyog Nagar Police Station) लेकर आई और यहां उनसे पूछताछ जारी है.